कोटद्वार , अक्तूबर 28 -- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार देर शाम चरेक मार्ग पर एक टोयोटा कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में बचाव दल तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। दल के जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए खाई में फंसे सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित