पौड़ी , नवम्बर 22 -- उत्तराखंड में कोटद्वार कोतवाली की पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में फरार चल रही एक महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से जारी फौजदारी वाद संख्या 2044/22, भारतीय न्याय संहिता की धारा 138 से संबंधित मामले में कोटद्वार के कामरूपनगर निवासी अनीता देवी के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी था। पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित