कोटद्वार , अक्टूबर, 28 -- पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चरेक मार्ग पर एक टोयोटा कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें एसडीआरएफ की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
टीम के जवानों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए खाई में फंसे चारों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में सभी को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित