मुंबई , नवंबर 21 -- निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने शुक्रवार को अपनी स्थापना दिवस पर शेयर विभाजन की घोषणा की।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य वाले पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयरों को एक रुपये अंकित मूल्य वाले पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयरों में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। उसने बताया कि इससे उसके शेयर आम निवेशकों के लिए और सुलभ होंगे। साथ ही, ज्यादा खुदरा निवेशकों के जुड़ने से बैंक को तरलता बढ़ाने में आसानी होगी।
निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद शेयर विभाजन को लागू करने के लिए अब बैंक के सदस्यों, रिजर्व बैंक और अन्य नियामक एजेंसियों की स्वीकृति लेनी होगी।
बैंक का शेयर शुक्रवार को 10.60 रुपये (0.51 प्रतिशत) गिरकर 2,086.50 रुपये पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर 2025 को बैंक के पूरी तरह से चुकता शेयरों की कुल संख्या 1,98,85,92,513 थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित