कोच्चि , अक्टूबर 16 -- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की कोचीन क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीआईएएल) पर एक यात्री से लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के हीरे जब्त किए हैं, जिसे वह देश से बाहर तस्करी करने का प्रयास कर रहा था।

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने बुधवार को थाईलैंड जा रहे एक यात्री को रोका और उसके शरीर पर चतुराई से छिपाए गए हीरे बरामद किए। आगे की जांच चल रही है।

अधिकारियों ने कहा कि हाल के दिनों में यह पहली घटना है जब केरल के किसी हवाई अड्डे के माध्यम से भारत से बाहर हीरों की तस्करी का प्रयास किया गया।

डीआरआई तस्करी गतिविधियों के खिलाफ उच्च स्तर की सतर्कता बरत रहा है। चालू वित्त वर्ष में कोचीन क्षेत्रीय इकाई ने लगभग 40 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है।

'नशा मुक्त भारत' पहल के अंतर्गत, डीआरआई ने समाज को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने, निरंतर सतर्कता एवं प्रवर्तन प्रयासों का माध्यम से देश की आर्थिक सीमाओं की सुरक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित