मुरैना, सितम्बर 24 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जीवाजीगंज स्थित कोचिंग सेंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पंडित रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि कोचिंग सेंटरों के आसपास आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग, छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट की घटनाओं को देखते हुए स्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाए। साथ ही नकाबपोश लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने और सेंटरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी मांग की गई। बताया गया है कि मंगलवार को कुछ मनचले छात्रों ने मामूली विवाद के चलते कोचिंग सेंटर के बाहर फायरिंग कर दी थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित