मुरैना , दिसंबर 31 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बानमौर कस्बे में आज बुधवार सुबह कोचिंग जाते समय ट्रक की चपेट में आने से बारहवीं के एक छात्र की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 वर्षीय छात्र प्रशांत जाटव आज सुबह घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था। इसी दौरान सड़क पार करते समय वह एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र बानमौर के गंगाराम का पूरा निवासी था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित