श्रीनगर , अक्टूबर 08 -- जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग के ऊपरी इलाकों में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियान के बीच सेना के दो जवान संपर्क से बाहर हो गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जवानों की तलाश के लिए घने जंगल में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि पिछले दो दिनों से चल रहे खराब मौसम के कारण जवानों का संपर्क टूट गया होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल ही में हुए हिमपात के कारण खराब दृश्यता और दुर्गम इलाके के कारण दोनों जवान अपनी टीम से अलग हो गए होंगे। ये सैनिक उस छोटी टीम का हिस्सा थे जिसने कल इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। तब से उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। तलाशी अभियान में ज़मीनी सैनिकों की मदद के लिए हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और सेना तथा सुरक्षाकर्मी जवानों का पता लगाने के लिए जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

इस बीच रक्षा अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सैनिकों के लापता होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित