पुणे , दिसंबर 19 -- इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटिल ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा स्वीकार करने के लिये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति की मिसाल है।

श्री पाटिल ने कहा कि श्री फडणवीस ने न्याय के पक्ष में खड़े रहते हुए लगातार कड़े फैसले लिये हैं, जो उनके दूरदर्शी और परिपक्व नेतृत्व को दिखाता है। बिना किसी दबाव के और पक्षपातपूर्ण हितों को दरकिनार करके लिये गये फैसले लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता के विश्वास को और मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि कोकाटे का इस्तीफा स्वीकार करना राज्य से भ्रष्टाचार को खत्म करने के सरकार के रुख का एक ठोस उदाहरण है।

उल्लेखनीय है कि जब से बीजेपी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। श्री पाटिल ने कहा कि पहले धनंजय मुंडे, फिर पार्थ पवार से जुड़े मुद्दे के कारण खुद अजीत पवार और अब कोकाटे के मुश्किल में फंसने से सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। ऐसी स्थिति में भ्रष्टाचार के आरोप वाले सभी मंत्रियों को बिना किसी समझौते के तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित