कोंडागांव , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर फरसगांव-बोरगांव के पास शनिवार दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना में एक स्विफ्ट कार पलट गई जबकि दूसरी इनोवा कार नजदीकी तालाब में जा गिरी पर इसके बावजूद दोनों कारों में सवार सभी 12 लोग सुरक्षित हैं!हादसे के समय इनोवा कार में डेढ़ साल के एक बच्चे सहित कुल नौ लोग सवार थे। चमत्कारिक रूप से इस भीषण टक्कर में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित बच निकले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित