कोंडागांव , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला में विश्रामपुरी थाना के अंतर्गत चनाभरी जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का सिर कटी लाश मिलने ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
मृतक की पहचान लछिंदर पांडे (52) के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडे बुधवार को साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकला था, जब वह शुक्रवार तक घर नहीं लौटा तो स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी। शनिवार को पशु चराने गए ग्रामीणों ने सिर कटी लाश के बारे में बताया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जंगल जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित