कोंडागांव , दिसंबर 15 -- मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शहरी स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद नागरिकों के लिए प्रभावी स्वास्थ्य सहायता का माध्यम बनकर सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में संचालित इस योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग को निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र में योजना के सफल क्रियान्वयन से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद कोंडागांव के विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक लगभग 68 हजार मरीजों का उपचार किया जा चुका है। इनमें से 62 हजार से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाइयां दी गई हैं, जबकि 24 हजार से अधिक लोगों की लैब जांच बिना किसी शुल्क के कराई गई है।
स्वास्थ्य शिविरों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन की सेवाएं उपलब्ध रहती हैं। योजना के अंतर्गत नागरिकों को 170 प्रकार की दवाइयां तथा 41 प्रकार की लैब जांच की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल और उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी द्वारा योजना के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा की जा रही है, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित