कोंडागांव , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को विश्रामपुरी वन परिक्षेत्र एवं बांसकोट चौकी अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची लकड़ियों से भरे एक ट्रक को जप्त किया। ट्रक में अवैध रूप से काटे गए हरे-भरे आम के पेड़ लदे हुए थे जिन्हें रायपुर ले जाया जा रहा था।

तहसीलदार से मिली जानकारी के मुताबिक, वाहन चालक से जब लकड़ी परिवहन के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में चालक ने बताया कि ये लकड़ियां आसपास के गांवों से कटवाकर मिल में भेजी जा रही थीं। प्रारंभिक जांच में पेड़ कटाई और परिवहन की अनुमति के अभाव में मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित