कोंडागांव , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ के कोंडागांव थाना क्षेत्र की नारंगी नदी के पुल (बम्हनी पुलिया) के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया ।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर कोंडागांव थाना क्षेत्र मौके पर पहुंची। कोतवाली कोंडागांव की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित