कोंडागांव , नवंबर 20 -- एक ओर जहां सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में 15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू करवाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर राज्य के केशकाल विधानसभा के ग्राम पंचायत बाड़ागांव में प्रशासन ने बजट के अभाव में धान खरीदी केंद्र ही बंद करवा दिया है। इसके विरोध में गुरुवार को चार ग्राम पंचायत के सैकड़ों की संख्या में किसान विश्रामपुरी में धरने पर बैठ गए हैं।
विश्रामपुरी तहसीलदार और खाद्य अधिकारी ने हालांकि मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाने बूझाने का प्रयास किया लेकिन किसान प्रशासन की कोई भी बात मानने को तैयार नहीं हैं। किसानों का कहना है कि जब तक ग्राम बाड़ागांव में धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं किया जाता तब तक हमारा यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अब देखना होगा कि आखिर प्रशासन किसानों की समस्या का कब तक निराकरण करने में कामयाब होती है।
किसानों ने बताया कि ग्राम बाड़ागांव में धान खरीदी केंद्र खुलने से चार ग्राम पंचायत के 550 से अधिक किसानों को सहूलियत मिल रही थी। चूंकि ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी से हमारे गांव की दूरी छह से सात किलोमीटर है। सड़क भी अत्यधिक जर्जर है जिसके कारण आवागमन में भी काफी परेशानी होती है। खरीदी केंद्र बन्द हुआ तो हमने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, विधायक और कलेक्टर को पत्राचार किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित