कोंडागांव , दिसंबर 18 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के नंदगट्टा (घोड़ाझर) क्षेत्र में गुरुवार को घने और दुर्गम वन क्षेत्र में तेंदुए ने तीन बैलों पर हमला कर दिया, जिसमें एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की।
पशु चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ. कस्तुरी प्रधान के नेतृत्व में टीम, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी नरसिंघ नेताम के साथ मौके पर पहुंची। इलाका अत्यंत वनाच्छादित और पहाड़ी होने के कारण टीम को वहां पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। विभागीय टीम ने मृत बैल का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया, ताकि हमले और मृत्यु के कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जा सके। इसके साथ ही, तेंदुए के हमले में लहूलुहान हुए दोनों घायल बैलों का तत्काल उपचार शुरू किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित