कोंडागाव , अक्टूबर, 29 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव स्थित नेशनल हाईवे-30 के व्यस्त आवाराभाटा चौक पर बुधवार सुबह लगातार दो हादसों में चार ट्रक आपस में टकरा गए, जिसमें एक चालक अपने वाहन में फंस गया है। इस घटना के चलते मुख्य मार्ग पर लंबे यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम दो चरणों में सामने आया। रात्रिकालीन हादसे में चौक पर रोड किनारे खड़ी एक ट्रक के पीछे से दूसरी ट्रक टकरा गई। इसके बाद, आज सुबह लगभग 7:30 बजे उसी स्थान पर दो अन्य ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इन हादसों में एक ट्रक का चालक बुरी तरह से अपने वाहन के अंदर फंस गया है। मौके पर मौजूद एक राहगीर के मुताबिक , "चालक की हालत चिंताजनक लग रही है। हम लोग मिलकर उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिना उपकरणों के काम मुश्किल हो रहा है।"हादसे की सूचना मिलने के बावजूद, फरसगांव पुलिस की टीम के सुबह 9बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों में असंतोष देखा जा रहा है। इस देरी ने बचाव कार्य और यातायात नियंत्रण दोनों को प्रभावित किया है। घटना से एनएच-30 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें जम गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित