कोंडागांव, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में वन भूमि पर अवैध कब्जे की होड़ ने चिंताजनक रूप ले लिया है। दक्षिण वन मंडल के मूलमुला रेंज अंतर्गत धनपुर क्षेत्र के रिजर्व फॉरेस्ट में ग्रामीणों द्वारा हजारों पेड़ों को काट डाला गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वन भूमि पर कब्जा करने के इरादे से यह अवैध कटाई की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने कोंडागांव प्रवास के दौरान कहा, "अवैध वन भूमि अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। यदि, विभाग का कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने बताया कि इस मामले पर एक कार्य योजना बनाई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित