कोंडागांव , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुएंमारी जलप्रपात में 13 वर्षीय बालक के झरने की चट्टान से फिसलकर नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार्तिक अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था और बिना परिवार को बताए कुएंमारी जलप्रपात पहुंचा था। दुर्घटना के दौरान वह झरने की चट्टान से फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।मृतक की पहचान बटराली निवासी कार्तिक मंडावी के रूप में हुई है।

केशकाल थाने की पुलिस ने बताया कि "शव को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल ले जाया गया है।

इसी जलप्रपात में यह दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले जुलाई में रायपुर निवासी संतोष वैद्य की झरने में फिसलकर गिरने से मौत हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित