कोंडागांव , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और केशकाल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की लंबे समय से जर्जर हालत पर नागरिकों के लगातार आंदोलन और मांगों के बाद आखिरकार सड़क के जीर्णोद्धार कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गई। सोमवार को चार किलोमीटर लंबे जर्जर मार्ग के सुधार कार्य का भूमिपूजन विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
सांसद कार्यालय से आज यह जानकारी मिली। जिसके मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, जहां मार्ग निर्माण की सफलता और कार्य के सुचारू रूप से संपन्न होने की कामना की गई। इसके बाद औपचारिक भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग और केशकाल विधानसभा विधायक नीलकंठ टेकाम ने संयुक्त रूप से किया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कई महीनों से इस मार्ग की बदहाल स्थिति ने आमजन का जीवन कठिन बना रखा था। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे, धूल के गुबार और दुर्घटनाओं के जोखिम ने नागरिकों को परेशान कर दिया था। नियमित आवागमन करने वाले व्यापारियों, छात्रों और कामकाजी लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि कई बार एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही थीं।
सड़क निर्माण शुरू होने के साथ ही क्षेत्रवासियों में राहत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि जल्द ही उन्हें सुरक्षित, धूल-मुक्त और सुगम यात्रा मार्ग उपलब्ध होगा। परिचालन तंत्र के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत एवं निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का दुरुस्त रहना क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अनिवार्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवश्यक विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित