रामनगर , अक्टूबर 13 -- उत्तराखंड के रामनगर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में कुछ आवारा कुत्ते एक चीतल पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में कोसी नदी किनारे का है, जहां अचानक जंगल से भटका हुआ यह चीतल गलती से आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही चीतल नदी पार करने की कोशिश करता है, वहां मौजूद कुछ आवारा कुत्ते उस पर टूट पड़ते हैं और उसे काटने दौड़ लगाते हैं। कुत्तों का झुंड चीतल पर हमला कर देता है, जिससे वह खुद को बचाने के लिए नदी के उथले हिस्से में भागने की कोशिश करता है। कुछ सेकेंड के इस वीडियो में चीतल की जान बचाने की जद्दोजहद देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हालांकि राहत की बात यह रही कि आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने समय रहते आवाज सुन ली और मौके पर पहुंच गए,ग्रामीणों ने शोर मचाकर और डंडों की मदद से कुत्तों को वहां से भगाया, जिससे चीतल की जान बच गई। इसके बाद चीतल को सुरक्षित जंगल की ओर जाने दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिल रही हैं। जंगलों के आसपास बढ़ती मानव बस्तियों और खुले में छोड़े गए कुत्तों की संख्या बढ़ने के कारण वन्यजीवों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ता जा रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से न केवल वन्यजीवों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि यह जैव विविधता के लिए भी चिंता का विषय है। विभाग ने अपील की है कि लोग अपने पालतू जानवरों को खुले में न छोड़ें और यदि इस तरह की कोई घटना दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित