कॉर्बेट पार्क रामनगर , अक्टूबर 25 -- उत्तराखंड में नैनीताल जिले का कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है जहाँ वे स्वच्छ वातावरण और हरियाली पाकर महानगरों के प्रदूषित वातावरण से काफी राहत महसूस कर रहे है।

दिवाली के बाद देश के अधिकतर महानगरों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुँच गया है। दिल्ली, लखनऊ, नोएडा और गाज़ियाबाद जैसे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया गया है, जहरीली हवा और धुंध से परेशान लोग अब राहत की तलाश में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।

कॉर्बेट पहुंचे पर्यटक नीरू सिंह ने बताया कि दिल्ली की हवा बहुत खराब है, यहाँ आकर ऐसा लग रहा है जैसे फेफड़ों को नई जान मिल गई हो। बच्चों को भी यहाँ बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं एक अन्य पर्यटक नितेश का कहना था, कॉर्बेट का मौसम बेहद सुहावना है। यहाँ की शुद्ध हवा और प्राकृतिक माहौल शहरों की भागदौड़ से दूर एक सुकून देता है।

पर्यटकों की बढ़ती भीड़ से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। कॉर्बेट के आसपास के अधिकांश रिसॉर्ट्स और होमस्टे में इस वीकेंड की बुकिंग फुल है। पर्यटन कारोबारी रमेश सुयाल ने बताया कि इन दिनों सभी जोन और रिसॉर्ट्स फुल चल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ से ज़्यादातर पर्यटक आ रहे हैं। कारोबार में अच्छी रौनक है।

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि दिवाली के बाद महानगरों में बढ़े प्रदूषण और वीकेंड की छुट्टियों के चलते कॉर्बेट में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। इस समय सभी पर्यटन जोन में सफारी बुकिंग पूरी हो चुकी है।

जहाँ एक ओर देश के महानगर प्रदूषण की गिरफ्त में हैं, वहीं कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे प्राकृतिक स्थल लोगों को न केवल स्वच्छ हवा का अनुभव करा रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की अहमियत भी याद दिला रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित