पौड़ी , दिसंबर 14 -- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के जहरीखाल प्रखंड में रविवार तड़के एक आदमखोर बाघ को वन विभाग व कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के वरिष्ठ डॉ दुष्यंत शर्मा ने सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया। बाघ के पकड़े जाने के बाद अमलेशा गांव समेत आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार, जहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्रामसभा अमलेशा और आसपास के गांवों में बीते कुछ समय से बाघ की लगातार मौजूदगी देखी जा रही थी। पांच दिसंबर को बाघ ने ग्रामसभा अमलेशा के तोकग्राम डाल्यूंगाज में उर्मिला देवी (60 वर्ष) नामक महिला की जान ले ली थई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था और ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम को क्षेत्र में भेजा गया। गांव के आसपास संभावित आवाजाही वाले स्थानों पर पिंजरा लगाया गया और लगातार निगरानी के लिए वन कर्मियों की टीमें तैनात की गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित