रामनगर 04नवंबर (वार्ता) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने अब फर्जीवाड़े पर सख्ती दिखाते हुए उन फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जो पर्यटकों को कॉर्बेट सफारी बुकिंग के नाम पर ठग रहे हैं।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि कई बार यह देखा गया है कि कुछ वेबसाइटें या एजेंट खुद को कॉर्बेट पार्क की आधिकारिक वेबसाइट बताकर पर्यटकों से बुकिंग शुल्क लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि इन मामलों पर प्रशासन की पूरी नजर है और ऐसी वेबसाइटों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.डॉ. बडोला ने कहा कि जो भी वेबसाइट कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट जैसी प्रतीत होती है, उसे तुरंत ब्लॉक या डिलीट कराया जाएगा। साथ ही संबंधित संचालकों पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी.उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी फर्जी वेबसाइट या व्यक्ति जो कॉर्बेट के नाम पर पर्यटकों को भ्रमित करेगा, उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल कॉर्बेट पार्क की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुकिंग करें।

डॉ. बडोला ने यह भी कहा कि अब से पार्क के भीतर चलने वाली किसी भी जिप्सी पर निजी वेबसाइट या एजेंसी का नाम नहीं लिखा जाएगा, इसके स्थान पर केवल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट का पता अंकित होगा ताकि किसी भी तरह का भ्रम या फर्जीवाड़ा न हो।

पर्यटकों को सफारी, बुकिंग या अन्य जानकारी के लिए इसी साइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

कॉर्बेट प्रशासन ने कहा कि फर्जी वेबसाइटों से बुकिंग करने वाले पर्यटक आर्थिक नुकसान के शिकार हो सकते हैं, इसलिए पर्यटकों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और केवल सरकारी पोर्टल से ही बुकिंग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित