नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह सहकारिता आंदोलन को जनकल्याण और सामाजिक विकास से जोड़ने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के तहत मंगलवार को यहां राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन द्वारा आयोजित कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) राष्ट्रीय सम्मेलन "पोषण सुरक्षा एवं कुपोषण उन्मूलन में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका" का उद्घाटन करेंगे।
सम्मेलन के दौरान सहकारिता मंत्री सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, छत्तीसगढ़ के सीएसआर के अंतर्गत गिफ्टमिल्क कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के खनन क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 4,000 बच्चों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विटामिन ए एवं डी से फोर्टिफाइड फ्लेवर्ड दूध की आपूर्ति एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के माध्यम से की जाएगी।
श्री शाह इसके अलावा आईडीबीआई बैंक की सीएसआर पहल के अंतर्गत शिशु संजीवनी कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत लगभग 3,000 बच्चों को पोषण सहायता प्रदान करेगा। शिशु संजीवनी एनडीडीबी द्वारा विकसित एक ऊर्जा-सघन, अर्ध-ठोस, रेडी-टू-ईट फोर्टिफाइड पोषण पूरक है, जिसका निर्माण महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित भंडारा मिल्क यूनियन द्वारा किया जाएगा।
यह राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अध्यक्षों , सीईओ, डेयरी सहकारी संस्थाओं, प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों तथा लाभार्थी संस्थानों (विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों) के प्रतिनिधियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा। सम्मेलनल का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण से निपटने के लिए सहयोगात्मक, नवोन्मेषी एवं सतत रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है।
उद्घाटन सत्र के पश्चात दो विषयों 'पोषण एवं स्वास्थ्य: सार्वजनिक हस्तक्षेपों के माध्यम से कुपोषण उन्मूलन' तथा 'पोषण सुरक्षा के लिए कॉर्पोरेट-सहकारिता सहभागिता' पर तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 1,200 प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज), केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (महिला एवं बाल विकास), राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (सहकारिता), राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल (सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन), राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज), राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन (मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा अल्पसंख्यक कार्य), डॉ. आशीष कुमार भूटानी, सचिव, सहकारिता मंत्रालय, नरेश पाल गंगवार, सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, अनिल मलिक, सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, डॉ. मीनेश शाह, अध्यक्ष एनडीडीबी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित