बेलेम , नवंबर 14 -- संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (कॉप-30) में बेलेम स्वास्थ्य कार्रवाई योजना (बीएचएपी) नामक एक ख़ाका जारी किया गया है जिसका उद्देश्य, पृथ्वी पर बढ़ते तापमान और मौसम के बिगड़ते मिज़ाज के अनुरुप वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों को मज़बूत बनाना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ), यूएन विश्वविद्यालय, ब्राजील और अन्य यूएन साझीदारों के सहयोग से तैयार की यह कार्रवाई योजना स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में विषमताओं को दूर करने पर ज़ोर देती है और स्वास्थ्य मुद्दे को जलवायु रणनीतियों के केंद्र में लाने का प्रयास करती है।

इसमें स्वास्थ्य प्रणालियों को जलवायु कार्रवाई के साथ अनुकूलित करने के लिए देशों को कुछ सुझाव दिये गए हैं। इन देशों से आग्रह किया गया है कि ऐसी स्वास्थ्य प्रणालियाँ बनाएँ, जो असामान्य मौसमी घटनाओं और बीमारियों के संक्रमण तथा प्रसार का मज़बूती से सामना कर सकें। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और अनुकूलन उपायों को समर्थन देने के लिए धन एवं टैक्नॉलॉजी मुहैया कराए जाने की बात भी कही गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित