जयपुर , नवम्बर 15 -- राजस्थान में पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित की गयी कॉन्स्टेबल पुलिस दूरसंचार/ चालक भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक (प्रथम) पुलिस दूरसंचार डॉ हेमराम मीना ने बताया कि वर्गवार परीक्षा परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों की सूची को दो स्थानों पर उपलब्ध कराया गया है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ कार्यालय संचित निरीक्षक, पुलिस दूरसंचार लाइन, घाटगेट, जयपुर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गयी है।

डाॅ मीना ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी आवश्यक जानकारी या सहायता के लिए पुलिस दूरसंचार विभाग द्वारा एक दूरभाष नंबर स्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित