नयी दिल्ली , अक्टूबर 24 -- बहुराष्ट्रीय अमेरिकी कंपनी कॉग्निजेंट आगामी 22 फरवरी 2026 को होने वाली नई दिल्ली मैराथन के 11वें संस्करण की मुख्य प्रायोजक होगी।
कॉग्निजेंट नई दिल्ली मैराथन 2026 में कई रेस श्रेणियां होंगी - मैराथन, हाफ मैराथन, 10किमी और पांच किमी में सभी आयु समूहों और फिटनेस प्रेमी भाग लेंगे। इसे गैर-सरकारी संगठन के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। यह दिल्ली के सबसे ऐतिहासिक और हेरिटेज जगहों इंडिया गेट, राजपथ और राष्ट्रपति भवन से होकर गुजरेगी। इसमें एलीट एथलीट, कॉर्पोरेट टीमें, रनिंग ग्रुप और रक्षा कर्मी भाग लेते रहे हैं। यह भारत की प्रमुख एम्स-सर्टिफाइड नेशनल मैराथन और एशिया के सबसे भरोसेमंद लॉन्ग-डिस्टेंस रनिंग स्पर्धाओं में से एक है। इसके हर संस्करण में भारत और विदेशों से 30 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित