बहराइच , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में आदमखोर जंगली जानवर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह मंझारा तौकली इलाके में एक और ग्रामीण पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बभनन पुरवा गांव निवासी प्रदीप कुमार (40) सुबह करीब छह बजे घर से निकले थे, तभी गन्ने के खेत से निकलकर आए जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से जानवर को खदेड़ दिया। इस हमले में प्रदीप के दाहिने कंधे पर गहरा घाव हो गया।
ग्रामीणों ने घायल को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। बताया गया कि घायल की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।
गौरतलब है कि बीते एक माह से कैसरगंज क्षेत्र में आदमखोर जंगली जानवर का आतंक बना हुआ है। अब तक इन हमलों में चार मासूमों समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। क्षेत्र में वन विभाग की टीम और पुलिस बल लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटा है, मगर दहशत का माहौल अब भी कायम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित