बहराइच , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जनपद के कैसरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को अलाव ताप रही एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत कैसरगंज के वार्ड संख्या 10 डिहवा शेर बहादुर सिंह में गुड़िया (30) पत्नी राजू अपने घर के बाहर अलाव ताप रही थी, तभी लगभग शाम सात बजे पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने उसकी दाहिनी कनपटी पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो महिला को खून से लथपथ देख घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति राजू पेशे से ड्राइवर है, घटना के समय किसी काम से लखनऊ गया हुआ था।

प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि महिला को कनपटी पर गोली मारी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित