जम्मू , जनवरी 06 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि कैलेंडर महज वार्षिक प्रकाशन नहीं हैं, यह जम्मू-कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और विकसित होते पर्यटन ढांचे का दृश्यात्मक वर्णन हैं।
मुख्यमंत्री ने यह नागरिक सचिवालय में पर्यटन विभाग और जम्मू-कश्मीर केबल कार निगम के 2026 के कैलेंडरों का अनावरण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलें जम्मू-कश्मीर की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने और उसके बड़े स्तर पर प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
श्री अब्दुल्ला ने कहा कि कैलेंडर जम्मू-कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और पर्यटन ढांचे को दिखाते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कश्मीर के पर्यटन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की। पोर्टल को पर्यटन कार्यक्रमों और स्थलों का प्रचार करने, डिजिटल आर्काइव बनाये रखने और केन्द्र शासित प्रदेश में पर्यटन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।
वेबसाइट पर जम्मू पर्यटन, जेकेटीडीएस, जे एंड के केबल कार निगम और अन्य संबंधित संगठनों के उपयोगी लिंक भी दिये गये है, जिससे सारी जरूरी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावी पहुंच के लिए एक आधुनिक और गतिशील डिजिटल की उपस्थिति महत्वपूर्ण है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित