हैदराबाद , दिसंबर 08 -- नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सोमवार को तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट 2025 में भाग लेते हुए राज्य की विकास संबंधी दूरदर्शिता की सराहना की और वैश्विक नेताओं, निवेशकों तथा नीति निर्माताओं से आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव के लिए करुणा को एक प्रेरक शक्ति के रूप में अपनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर श्री सत्यार्थी ने कहा कि यह सम्मेलन इस विश्वास को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का तेलंगाना के लिए साहसिक और हिम्मत वाला सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि यहां मौजूद लोग न केवल तेलंगाना के भविष्य को आकार देने में सक्षम हैं बल्कि एक नए भारत और एक बेहतर दुनिया के निर्माण में भी योगदान दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित