मुरैना , अक्टूबर 06 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में राजस्थान के करौली जिले के कैलादेवी से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के अचानक पलटने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई।
रामपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा कल शाम रामपुर पहाड़ी स्थित नंदापुरा गांव के समीप हुआ। ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी श्रद्धालु कैलादेवी के दर्शन कर अपने गांव रामपुर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सबलगढ़ के अस्पताल भेजा।
मृतकों की पहचान तुलसी बाई धाकड़ (23) और संजना धाकड़ (11) के रूप में हुई है। सात बच्चियों व महिलाओं सहित डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायल श्रद्धालुओं का इलाज सबलगढ़ के अस्पताल में किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित