संयुक्त राष्ट्र , अक्टूबर 11 -- चीन ने कैरिबियाई क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि वेनेजुएला के पास अमेरिकी सैन्य अभियान इसकी प्रमुख वजह है।

संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने नशीले पदार्थों की तस्करी से निपटने की आड़ में वेनेजुएला के कैरिबियन जलक्षेत्र में हाल ही में अमेरिकी सेना की तैनाती की आलोचना की। उन्होंने वेनेजुएला के जहाजों को डुबोने, नाविकों पर गोली चलाने और मछली पकड़ने वाली नौकाओं को ज़ब्त करने जैसी कार्रवाइयों का उल्लेख किया और कहा कि इनसे क्षेत्रीय तनाव बढ़ा है।

श्री फू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में कहा कि तथाकथित अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में किसी अन्य देश के जहाजों के खिलाफ अमेरिका द्वारा एकतरफा और अत्यधिक सख्ती से की गई कार्रवाई जीवन के अधिकार और अन्य बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा ये कृत्य नौवहन की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं तथा खुले समुद्र में देशों के अधिकारों को कमज़ोर कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ये कार्रवाइयाँ अन्य देशों की संप्रभुता, सुरक्षा और वैध अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन करती हैं। उन्होंने इन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए ख़तरा बताया। उन्होंने कहा, "चीन संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाले किसी भी कृत्य का विरोध करता है। हम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बल प्रयोग या बल प्रयोग की धमकी और किसी भी बहाने से वेनेज़ुएला के आंतरिक मामलों में बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप का विरोध करते हैं।"श्री फू ने अमेरिका से आग्रह किया कि वह आगे की स्थिति को रोकने के लिए अपनी गैरकानूनी कार्रवाइयों को तुरंत रोके और नौवहन सुरक्षा तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उन्हें प्राप्त स्वतंत्रताओं और अधिकारों को ख़तरे में डालने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के बहाने का इस्तेमाल न करे। उन्होंने जोर दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग का समर्थन करता है और अमेरिका से द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय कानूनी ढाँचों के माध्यम से कानून प्रवर्तन और न्यायिक सहयोग को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित