लंदन , नवंबर 02 -- ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन में शनिवार देर रात लंदन जाने वाली एक ट्रेन में चाकूबाजी की घटना में 10 लोग घायल हो गये, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है।

ब्रिटेन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर कहा, "कैम्ब्रिजशायर में एक ट्रेन में चाकू से कई लोगों पर हमला किया गया जिसमें 10 लोग घायल हो गये। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और उनमें से नौ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इसे एक बड़ी घटना घोषित किया गया है।"हमले के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रेन रुकने के बाद कई पुलिस वाहनों और एम्बुलेंसों के साथ सशस्त्र पुलिस अधिकारियों ने हंटिंगडन रेलवे स्टेशन को घेर लिया। आतंकवाद-रोधी इकाइयां जांच में जुटी हुई हैं। ट्रेन डॉनकास्टर से लंदन के किंग्स क्रॉस स्टेशन जा रही थी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने एक व्यक्ति को एक बड़ा चाकू लिए देखा था। घटना के बाद हर जगह खून ही खून था और बचने के लिए यात्री शौचालयों में भी छिप गए। अफरातफरी में कुछ यात्री कथित तौर पर भगदड़ में घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित