भभुआ , अक्टूबर 02 -- बिहार में कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्कार्पियों पर सवार लोग जा रहे थे। इस दौरान छज्जूपुर पोखरा के समीप स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गयी। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार दस लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिये बनारस के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मुस्लिम अंसारी (48),मुन्ना अंसारी (28) और रजिया खातून ( 60) के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित