मानसा , जनवरी 10 -- पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शनिवार को यहां सरकारी वृद्ध आश्रम "सत्कार घर" का उद्घाटन किया।
डॉ कौर ने कहा कि 9.12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 72 बेड वाले इस "सत्कार घर" में बुजुर्गों के लिए डे-केयर, भोजन, चिकित्सा सुविधाएं, पुस्तकालय, योग कक्ष और गेम रूम जैसी सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं तथा आने वाले दिनों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने "सत्कार घर" में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की और उनका सम्मान किया। साथ ही राज्य स्तरीय 'धीयां दी लोहड़ी' कार्यक्रम के तहत 21 नवजन्मी बेटियों का भी सम्मान किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित