चंडीगढ़ , अक्टूबर 29 -- पंजाब में कैबिनेट उप-समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बुधवारको कहा कि समिति मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को अधिकारियों की एक समिति बनाने की सिफारिश करेगी, जो विभिन्न विभागों में मिनिस्टीरियल सर्विसेज कैडर के लिए समान सेवा नियम बनाने की संभावना का अध्ययन करेगी ताकि इन कर्मचारियों के सेवा वातावरण में एकरूपता लायी जा सके और मौजूदा असमानताओं को दूर किया जा सके।

पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के दौरान श्री चीमा ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी कई मांगें पहले से ही प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि अन्य जायज़ चिंताओं का भी शीघ्र समाधान किया जायेगा, जिससे सरकार की उत्तरदायी और पारदर्शी शासन के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित