भोपाल , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद स्थित मैजिक स्पॉट कैफे में मंगलवार देर रात 20 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने तलवार और डंडों के साथ धावा बोल दिया। दो मिनट से भी कम समय में उन्होंने कैफे में जमकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान कैफे में मौजूद एक युवक और युवती डरकर बाहर भाग निकले। वारदात के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह के अनुसार हमलावर सीधे कैफे के अंदर घुसे और तोड़फोड़ कर भाग निकले, जिससे यह स्पष्ट है कि उनकी मंशा लूटपाट की नहीं थी। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश या किसी पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। कैफे संचालक सक्षम गिरि ने किसी स्पष्ट रंजिश से इनकार किया है, लेकिन एफआईआर में 2-3 नाम संदेह के आधार पर दर्ज कराए हैं।
पुलिस ने एफआईआर में दर्ज नामों के आधार पर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी अभी हमले की वास्तविक वजह की पुष्टि में जुटे हुए हैं। रंजिश या किसी पुराने विवाद की संभावनाओं की जांच की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स थानों की संयुक्त टीमें जांच में लगी हैं। टीमें सीसीटीवी फुटेज, संदिग्धों के मूवमेंट, रूट मैप और संभावित विवादों के आधार पर जांच कर रही हैं। बदमाशों ने चेहरे ढक रखे थे, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है, हालांकि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
कैफे संचालक सक्षम गिरि ने योगी, निखिल, अभिषेक सहित पांच नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने किसी ठोस विवाद का उल्लेख नहीं किया है, जिससे घटना के मूल कारण तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित