कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ 14 नवंबर को खुलेगाअहमदाबाद, 12 नवंबर (वार्ता) कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 नवंबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसने अपने पहले आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 549 से 577 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जिसकी फेस वैल्यू दो रुपये है। कंपनी का आईपीओ 14 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 नवंबर को बंद होगा। इन्वेस्टर कम से कम 25 इक्विटी शेयर्स के लिए बिड कर सकते हैं और उसके बाद 25-25 के मल्टीपल में बिडिंग की जा सकती है।

आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। दो रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 345 करोड़ रुपये के नये शेयर्स और ऑफर-फॉर-सेल में 92,28,796 इक्विटी शेयर्स बेचे जाएंगे। फ्रेश इश्यू से मिलने वाले नेट प्रोसीड्स में से 143 करोड़ रुपये तक कंपनी की क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट फंड करने के लिए यूज होंगे। 71.58 करोड़ रुपये तक कंपनी के प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्म के रिसर्च, डिजाइनिंग और डेवलपमेंट में इन्वेस्टमेंट के लिए। 10.34 करोड़ तक बिजनेस के लिए कंप्यूटर सिस्टम्स खरीदने में लगेंगे। बाकी अमाउंट इनऑर्गेनिक ग्रोथ फंड करने के लिए यूज होगा, जैसे अनआइडेंटिफाइड एक्विजिशन्स के जरिए, और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित