अहमदाबाद , अक्टूबर 08 -- कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 अक्टूबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से बुधवार को यहाँ जारी बयान में कहा इसका प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली/प्रस्ताव शुक्रवार, 10 अक्टूबर को खुलेगा और मंगलवार, 14 अक्टूबर को बंद होगा।

एंकर निवेशक बोली/प्रस्ताव अवधि बोली/प्रस्ताव खुलने की तारीख से एक कार्य दिवस पहले गुरुवार, नौ अक्टूबर होगी। न्यूनतम 140 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 140 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

यह आईपीओ विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 237,500,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री के प्रस्ताव को शामिल करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित