श्रीगंगानगर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर की केंद्रीय जेल में सजायाफ्ता एक कैदी की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

मृतक कैदी की पहचान विवेकानंद कॉलोनी निवासी करण भादू (50) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। जेल सूत्रों ने सोमवार को बताया कि श्रीगंगानगर में विवेकानंद कॉलोनी निवासी करण भादू को सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक मामले में अदालत द्वारा 27 नवम्बर को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उसे श्रीगंगानगर केंद्रीय जेल भेजा गया। जेल पहुंचने के समय से ही वह गंभीर रूप से बीमार था। शुरूआत में जेल के अस्पताल में उसका इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर 13 दिसंबर को उसे श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उसी दिन उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया। पीबीएम में रविवार को दोपहर में उसकी मौत हो गई।

बीकानेर के सदर थाना पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम एक न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित