नैनीताल , जून 18 -- उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध कैंची धाम के निकट भवाली थाना क्षेत्र के किरौला रेस्टोरेंट में देर रात एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। एसपी सिटी जगदीश चन्द्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला एक्सीडेंटल फायर का प्रतीत हो रहा है। घटना के समय रेस्टोरेंट के एक कमरे में चार-पांच लोग मौजूद थे, तभी अचानक गोली चल गई, जिससे एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान आनंद सिंह (38), पुत्र लोक सिंह, निवासी सिमलखा, बेतालघाट (नैनीताल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस बंदूक से गोली चली वह लाइसेंसी हथियार है।

पुलिस घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला दुर्घटनावश फायरिंग का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित