भुवनेश्वर, सितंबर 25 -- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) अनुपालन ऑडिट में ओडिशा में विविध विकलांगता वाले बच्चों के लिए निजी विशेष स्कूलों का रखरखाव ठीक नहीं होने और पर्याप्त सुविधाएं न होने की रिपोर्टें सामने आयी है।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 से 2023 तक आठ जिलों में गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा संचालित 65 स्कूलों को इस ऑडिट में शामिल किया गया था और इसका उदेश्य यह आकलन करना था कि क्या स्कूल आवश्यक मानकों का पालन कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित