भरतपुर , जनवरी 11 -- राजस्थान में धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर रविवार अपरान्ह एक बेकाबू कैंटर के एक मोटर साइकिल पर पलट जाने से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि केंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से कैंटर के नीचे दबी मोटर साइकिल को निकाला। मोटर साइकिल सवार की पहचान महेश राठौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल केंटर चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित