कोलकाता , नवंबर 13 -- एफएमसीजी कंपनी ईमामी ने अपने आयुर्वेदिक हेयरकेयर ब्रांड केश किंग को केश किंग गोल्ड के नाम से नये लोगो के साथ पेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस रीब्रांडिंग से ब्रांड की पहचान, प्रस्तुति और पैकेजिंग को एक नया और आकर्षक दर्जा मिला है। ब्रांड नाम और लोगो बदलने के साथ ही अब इसके उत्पादों का मूल भी बदल जायेगा। कंपनी अब सिर्फ आयुर्वेद पर फोकस करने के बदले आयुर्वेद और विज्ञान को मिला कर अपने उत्पाद तैयार करेगी।
कंपनी ने बताया कि इस नये उत्पाद को ब्रांड के आयुर्वेद की परंपरा को बरकरार रखते हुए और ग्राहकों की मांग के मद्देनजर तैयार किया गया है। इसमें 21 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के साथ ग्रो बायोटिन और प्लांट ओमेगा 3-6-9 जैसे प्रमुख वैज्ञानिक पदार्थों का भी समावेश किया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रणनीतिक बदलाव के तहत केश किंग बालों से संबंधित बढ़ती समस्याओं के लिए कुछ नयी श्रेणियों में भी कदम रखेगा।
इमामी की कार्यकारी निदेशक प्रीति ए. सुरेका ने कहा कि केश किंग की यह रीब्रांडिंग सिर्फ दिखावे के लिए किया गया बदलाव नहीं है - इसमें रणनीतिक रूप से उल्लेखनीय परिवर्तन किये गये हैं। केश किंग गोल्ड में आयुर्वेद के ज्ञान और आधुनिक शोध के सटीक नतीजों को एक साथ मिलाया गया है।
कंपनी ने बताया कि पहले की तरह बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रांड एम्बेसडर बनी रहेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित