प्रयागराज , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार देर रात यहां माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। श्री मौर्य सबसे पहले संगम नोज पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने गंगाजल से आचमन किया और मां गंगा की पूजा अर्चना की। उन्होंने माघ मेले के सकुशल और निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की भी मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से कामना की। उन्होने कहा कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद लगातार गंगा अविरल और निर्मल हुई है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद हर माघ मेला, कुंभ और महाकुंभ मेला दिव्य और भव्य आयोजित हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि वर्ष 2026 का माघ मेला तीन जनवरी से शुरू हो रहा है। यह माघ मेला मिनी कुंभ की तर्ज पर आयोजित हो रहा है। मेले की तैयारियों में जो कमियां है उसको जल्द पूरा करने के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं। सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि यहां पर कल्पवासी आराम से एक महीने तक रहकर अपनी साधना कर सकते हैं।
श्री मौर्य ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वह एक महीने कल्पवास नहीं कर सकते हैं तो यहां अल्पवास जरूर करें। इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा एक्स पर पोस्ट कर माघ मेले की कमियां उजागर किए जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि बिहार में मिली हार के बाद अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री रहे हैं,उनके शासनकाल में भी माघ मेले और कुंभ मेले का आयोजन हुआ है। इसलिए उन्हें माघ मेले और कुंभ मेले के आयोजन पर बोलने का कोई हक नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित