कोटा , अक्टूबर 18 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को केशवपुरा स्थित राम जानकी मंदिर मार्ग पर नवनिर्मित सिंह द्वार का लोकार्पण किया और लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

दीपावली से पूर्व आयोजित इस समारोह में श्री बिरला ने कहा कि यह अवसर केवल एक द्वार के उद्घाटन का नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और विकास के संगम का उत्सव है। उन्होंने कहा कि सिंह द्वार केवल एक प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो श्रद्धालुओं का स्वागत उस मार्ग पर करता है जहाँ से वे भगवान श्रीराम और माता जानकी के दर्शन के लिए जाते हैं। यह द्वार इस संदेश को सशक्त करता है कि जहाँ आस्था होती है, वहाँ विकास के द्वार अपने आप खुलते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन मर्यादा, कर्तव्य और करुणा का प्रेरणास्रोत है और वही भावना हमारे प्रयासों का भी आधार है, समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित