रोहतक, सितंबर 25 -- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरूवार को लोगों से क्षेत्रीय पार्टियों को सत्ता में वापिस लाने की अपील करते हुए कहा कि केवल क्षेत्रीय पार्टी ही किसानों और गरीबों के हितों की रक्षा कर सकती है।

पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय पार्टियां किसानों और गरीबों की भलाई के बारे में नही सोचते, वे धर्म और जाति के नाम पर फूट डालते हैं। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है किसान और गरीब एकजुट होकर किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल को समर्थन देने का संकल्प लें।''पंजाब का उदाहरण देते हुए बादल ने कहा,'' पंजाबियों ने 2022 में आम आदमी पार्टी के साथ प्रयोग करने का फैसला किया, जिसका परिणाम सबके सामने है। उन्होने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ में न तो केंद्र और न ही आम आदमी पार्टी सरकार पंजाबियों की सहायता के लिए आगे आई, बल्कि लोगों को उनके भाग्य के सहारे छोड़ दिया।'' उन्होने कहा,'' हम ग्रामीण इलाकों के विकास के पक्ष में हैं, लेकिन राष्ट्रीय पार्टियां केवल कारोबारियों की भलाई में ही रूचि रखती हैं और वे संकटग्रस्त किसानों की मदद के बारे कभी नही सोचती हैं।''इनेलो अध्यक्ष अभय सिंह चैटाला को किसानों और गरीबों की सच्ची आवाज बताते हुए बादल ने कहा,'' वह चौधरी देवीलाल की विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी हैं।'' उन्होने चौधरी देवीलाल और परकाश सिंह बादल के बीच अनूठी दोस्ती के बारे में भी बताया कि दोनों सगे भाइयों से बढ़कर थे। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि इस दोस्ती ने पंजाबियों और हरियाणा के लोगों के बीच के बंधन को बहुत मजबूत किया है। उन्होने कहा,'' आइए आने वाले दिनों में इस रिश्ते को और भी मजबूत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित