कोझिकोड , जनवरी 04 -- केरल में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का दो दिवसीय मंथन शिखर सम्मेलन रविवार को वायनाड के सुल्तान बथेरी में शुरू हुआ।
"लक्ष्य नेतृत्व शिखर सम्मेलन" आगामी 2026 राज्य विधानसभा चुनावों के लिए एक कार्य योजना और अभियान का खाका तैयार करने के मुख्य उद्देश्य से आयोजित किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसका उद्घाटन किया।
श्री वेणुगोपाल ने अपने संबोधन में दावा किया कि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) आगामी विधानसभा चुनावों में 100 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में आएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच अपवित्र गठबंधन विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा।
एआईसीसी महासचिव ने कहा कि अब कोई भी तीसरी पिनराई विजयन सरकार के बारे में बात नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, "पहले ऐसी बात होती थी। जब लोगों ने अपनी स्पष्ट स्थिति घोषित कर दी तो यह बंद हो गया। अब इसके बारे में बात न करना ही बेहतर होगा।"उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ की जीत ने तीसरी बार सत्ता में आने की वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की उम्मीदों को तोड़ दिया है।
शिविर में एआईसीसी महासचिव दीपा दासमुंशी, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, रमेश चेन्निथला, के सुधाकरन, कोर और राजनीतिक मामलों की समितियों के सदस्य, सांसद और विधायक सहित प्रमुख कांग्रेस नेता भाग ले रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित